प्रतिस्पर्धा आयोग ने ऑनलाईन सर्च साइट गूगल पर भारतीय बाजार में अनुचित व्यापार करने के लिए लगभग एक अरब 36 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है।
वर्ष 2012 में दायर शिकायतों पर आदेश देते हुए आयोग ने कहा कि गूगल पर यह जुर्माना गलत आचरण के कारण लगाया गया है। आरोप था कि गुगल अपनी गतिविधियों से ऑनलाइन सर्च बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरूपयोग कर रहा है और अऩ्य कंपनियों पर इसका खराब असर पड़ रहा है। यह जुर्माना भारत में कंपनी की कमाई का पांच प्रतिशत है।


आयोग ने कहा कि गूगल ने शिकायत पर जो जवाब दिया है उस पर गंभीरता से विचार के बाद जुर्माना लगाने का फैसला किया गया. यह फैसला 2012 में मैट्रीमनी.कॉम और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) की शिकायत पर आया है.