नयी दिल्ली: लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने-चाँदी में बढ़त रही. इस दौरान सोना 100 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 29,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया. चाँदी भी 200 रुपये चमक कर 8,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी.

वैश्विक बाजारों में पीली धातु में बढ़त से भी स्थानीय बाजार में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 0.55 प्रतिशत यानी 6.85 डॉलर बढ़कर 1,255.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा नौ डॉलर की तेजी के साथ 1,258.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पहले से अपेक्षित थी लेकिन, अगले साल के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ‘तीन बारÓ पर स्थिर रखने से डॉलर दबाव में आ गया और सोने में तेजी देखी गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी गत सप्ताह 0.18 डॉलर की तेजी के साथ शुक्रवार को 16.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी.

