Business

सोने की कीमत में गिरावट

नई दिल्ली:  सुस्त जेवराती मांग के बीच वैश्विक स्तर पर पीली धातु के पांच महीने के निचले स्तर तक उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 180 रुपये लुढ़ककर 20 सप्ताह के निचले स्तर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई. इस दौरान इसके भाव 850 रुपये टूट चुके हैं. चांदी में लगातार दूसरे दिन नरमी रही. यह 25 रुपये की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर के करीब 37,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. वैश्विक स्तर पर पीली धातु में सोमवार को बड़ी गिरावट का असर आज स्थानीय बाजार पर देखा गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गत दिवस सोना हाजिर 20 जुलाई के बाद के निचले स्तर 1,240.10 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था. हालांकि, आज कुछ वापसी करते हुए यह 1.30 डॉलर चढ़कर 1,243.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.80 डॉलर की तेजी में 1,253.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर की मजबूती के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी. स्थानीय बाजार में पीली धातु की मांग सुस्त बनी हुई है.

इस बीच वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपये टूटकर 26 जुलाई के बाद के निचले स्तर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि मजबूती से 24,400 रुपये पर टिकी रही. चांदी में भी गिरावट रही. चाँदी हाजिर 25 रुपये फिसलकर 14 जुलाई के बाद के न्यूनतम स्तर 37,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. चाँदी वायदा 210 रुपये की गिरावट के साथ 36,905 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. चाँदी की गिरावट का असर सिक्कों पर दिखा. सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये टूटकर क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *