Business

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 32860 के पार

नई दिल्ली: लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी आती दिखी. हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली है. कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 36.78 अंक यानि 0.11 फीसदी बढ़कर 32,869.72 पर और निफ्टी 5.95 अंक यानि 0.06 फीसदी बढ़कर 10,127.75 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 135.08 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 32,968.02 पर और निफ्टी 53.25 अंक यानि 0.53 फीसदी बढ़कर 10,175.05 पर खुला.

स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली हावी होती दिखी है. बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16742.6 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 16884.3 के स्तर तक पहुंचा था. हालांकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19750 के स्तर पर बंद हुआ है. बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़ककर 17925 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 18139 तक पहुंचा था.

बैंक निफ्टी में कमजोरी

बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,075 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है. हालांकि आज आईटी, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिखी है.

टॉप गेनर्स

इंफोसिस, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, गेल, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचयूएल.

टॉप लूजर्स

भारती इन्फ्राटेल, यूपीएल, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *